Trending Now

 

बीकानेर,बीकानेर पावन धरती पर आगामी दिनों में गोपेश्वर बस्ती स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर में 108 गौरीशंकर महायज्ञ, श्रीमद्भागव कथा व शंकराचार्य का आगमन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसको लेकर तैयारियों जोरों शोरों पर चल रही है। सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को मंच के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संतोषानंद सरस्वती महाराज,यज्ञ सम्राट पंडित योगेश बिस्सा, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ओम सोनगरा, मदन पंवार , शिव लाल तेजी, ज्ञानचंद सोनी राहुल अग्रवाल, जय श्री भाटी, जहान्वी सोनी , शांति लाल गहलोत सहित काफी लोगों उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम को लेकर महायज्ञ व्यवस्था, लाइट, पानी, टैट, प्रसाद व संतों के स्वागत सहित अनेक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में करीब 40 संत उपस्थित रहेंगे जिनको निमंत्रण देने की जिम्मेदारी पंडित योगेश बिस्सा, मदन पंवार, ओम सोनगरा, ज्ञान चंद सोनी को दी गई है। बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार होने वाले इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति कोई जिम्मेदारी लेना चाहता है तो उसका स्वागत है और वो जिम्मेदारी लेकर कार्य कर सकता है। साथ ही शंकराचार्य जी महाराज के बीकानेर आगमन नगर भ्रमण और चरण पादुका पूजन सहित अनेक जिम्मेदारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की महायज्ञ में बैठने के इच्छुक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं अभी तक कुल 28 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है साथ ही जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज को अपने घर बुलाकर चरण पादुका पूजन का लाभ लेने के लिए भी आप कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं 22 मार्च को शोभा यात्रा निकलेगी और 23 से 29 मार्च तक कार्यक्रम चलेगा।
हवन मंडप और यज्ञ कुंडों का निर्माण शुरु
23 से 29 मार्च तक जंगलेश्वर महादेव मंदिर में होने वाले 108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ के लिए हवन कुंडों का निर्माण शुरु हो गया है। हवन कुंडों के निर्माण गोबर और मूड से किया जा रहा है हवन कुंडों के निर्माण से पहले जमीन का पूजन किया गया हवन कुंडों का निर्माण आठ कारीगरों के द्वारा किया जा रहा है।

Author