Trending Now




बीकानेर,श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य महर्षि गौतम कि जयंती पूरे भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि न्याय शास्त्र के प्रणेता अक्षपाद महर्षि गौतम का जन्म चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हुआ था इस वर्ष बीकानेर में 2 अप्रैल को हमेशा की तरह विशाल भव्य वाहन शोभायात्रा के साथ यह जन्म महोत्सव भव्यता से मनाया जाएगा इस दौरान बीकानेर में गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज की गौतम नारायण सेना एक सौ आठ (108) संस्थान के बैनर तले गौतम जयन्ती के उपलक्ष्य में विशाल वाहन शोभायात्रा निकाली जाएगी सेना के अध्यक्ष माणक बच्छ ने बताया कि भीनासर बस स्टैंड से सुबह 9:15 बजे  शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा शोभायात्रा संयोजक जयकिशन उपाध्याय (जैना महाराज) व दिनेश जोशी ने बताया कि शोभायात्रा सुबह 9.15 बजे सारडा प्याऊ नोखा रोड़ भीनासर से रवाना हो कर मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरेगी जिसमें सेठिया मौहल्ला,मुरलीमनोहर गौशाला के आगे से गंगाशहर मैन बाजार होते हुए कुम्हारों कि मोड से गोगागेट सर्किल से होते हुए रेलवे स्टेशन केईएम रोड़ से मुख्य डाक घर से जस्सूसर गेट से नयाशहर थाना होते हुए गोकुल सर्किल होते हुए महर्षि गौतम भवन करमीसर जाएगी शोभायात्रा सहसंयोजक विजय पाईवाल ने बताया कि शोभायात्रा का समापन करमीसर रोड़ स्थित महर्षि गौतम भवन में होगा जहाँ पर श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण हितकारिणी सभा की और से महाआरती हवन पूजन कर महाप्रसादी के साथ विभिन्न आयोजन होगें इस दौरान आयोजन को लेकर तैयारियां में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा युवक संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, गौतम सेवा ट्रस्ट के शिवदयाल बच्छ, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण हितकारिणी सभा के अध्यक्ष किशन जोशी,विप्र सेना के युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा़,गणपत उपाध्याय,धीरज पंचारिया,नारायण जोशी,श्याम पंचारिया, बलदेव पंचारिया, संजय जोशी, जुगल पाणेचा, किशन पंचारिया,पंडित नारायण आदि लगे हुए हैं

Author