बीकानेर,करणी नगर में यूआईटी की जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवरों को चकगर्बी में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 105 परिवारों को चिह्नित किया है और उनके लिए प्लॉटिंग शुरू कर दी गई है।
चकगर्बी में 15 बाई 15 साइज की प्लाटिंग की जा रही है। पूर्व में श्रीगंगानगर हाइवे पर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहने वाले करीब 300 परिवारों को भी चकगर्बी में शिफ्ट किया गया था। उसके बाद भी यूआईटी के पास वहां जमीन पड़ी है। शुक्रवार को कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा सहित अनेक अधिकारियों ने करणी नगर और चकगर्बी क्षेत्र का मौका मुआयना किया। इन सभी परिवारों को वहां पर बिजली का कनेक्शन भी दिया जाएगा।