Trending Now




बीकानेर,पीबीएम हॉस्पिटल में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 19 नए दवा वितरण केंद्र खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जल्दी ही फार्मासिस्टों की भर्ती की जाएगी। पीबीएम हॉस्पिटल में वर्तमान में 32 दवा वितरण केंद्र हैं, जहां पर मरीजों को दवाइयों का निशुल्क वितरण किया जाता है। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान के तहत कुल 2600 तरह की दवाइयां हैं, जिनका स्टॉक स्टोर में होना जरूरी है। स्टोर में 25 प्रतिशत दवाइयों की शॉर्टेज बताई गई है।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दवा वितरण केंद्रों की समीक्षा की तथा दवाइयों के स्टॉक को पूरा रखने के लिए प्रभारी को पाबंद किया है। डॉ. सोनी ने बताया कि निरोगी राजस्थान के तहत दवाओं का दायरा बढ़ गया है। मेन स्टोर में तीन महीने और सब स्टोर मे दो महीने की दवाइयों का स्टॉक होना जरूरी है। उन्होंने बताया डीडीसी केंद्रों पर काम करने वाले सभी फार्मासिस्ट के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। उन्हें अपनी आईडी पहनकर केंद्र पर बैठना होगा। सभी केंद्रों पर स्टोर इंचार्ज के मोबाइल नंबर अंकित किए जाएंगे। ताकि जरूरत पड़ते पर तत्काल दवा मंगवाई जा सके। प्रिंसिपल ने बताया कि 19 नए डीडीसी केंद्रों की स्वीकृति राज्य सरकार ने जारी कर दी है। जल्दी ही वे अस्तित्व में आ जाएंगी।

Author