बीकानेर,जयपुर,राजस्थान विधानसभा चुनाव की दूसरी भाजपा नवरात्र में जारी करेगी।इसमें करीब 50 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में सीईसी की बैठक होगी। बैठक में अन्य राज्यों के साथ ही राजस्थान प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी और उम्मीदवार फाइनल किए जाएंगे। उच्चस्थ सूत्रों के अनुसार सूची में 58 सीटों पर खासकर मंथन होगा और प्रत्याशी फाइनल किए जाएंगे। 16 को सूची जारी होने की उम्मीद है।
भाजपा ने इन सीटों पर आधा दर्जन से ज्यादा सर्वे के आधार पर पैनल भी तैयार कर रखे हैं। प्रदेश के नेताओं की प्रत्याशियों पर फीडबैक रिपोर्ट को भी इनसे मिलान में महत्व दिया जाएगा। मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने इसी लिस्ट में प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है। सरदारपुरा सीट पर गहलोत 5 बार से कांग्रेस के विधायक है। दोनों सीटों पर भाजपा इस बार मजबूत उम्मीदवार की तलाश में है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को इस सीट से भाजपा मैदान में उतार सकती है, ताकि गहलोत निश्चिंत होकर प्रदेश के चुनावों में पूरा समय नहीं दे सकें।