Trending Now




बीकानेर, पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले आगामी ऊँट उत्सव का आयोजन की तैयारिया विभाग द्वारा की जा रही है ।इस  संबंध में सोमवार को पर्यटन कार्यालय में रौबिलो और वोलंटियर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया। रौबिली मूछों के धनी  गिरधर व्यास ने अवगत करवाया कि आयोजन में अधिक से अधिक रौबिले सम्मिलित होकर उत्सव की शोभा बढायेंगे। उत्सव में बीकानेर कार्नीवल में अधिक से अधिक संस्थान एवं सांस्कृतिक केन्द्रों से भी विभाग द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है। चंग ढप की धमाल एवं बीकानेर की प्रसिद्व रम्ते भी उत्सव की थीम रहेगी। उत्सव से कई वर्षों से जुड़े ऊंट पालक ममदू खां ने कहा कि ऊंट बाल कतरायी एवं ऊंट नृत्य व श्रृंगार की तैयारिया ऊंट पालकों द्वारा की जा रही है एवं उत्सव की इन प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक मात्रा में ऊंट पालक शरीक होने के भरसक प्रयास किये जा रहे है ताकि उत्सव में पूर्व वर्षो में आयोजित प्रतियोगिताएं इस वर्ष और भी रोचक एवं मनोरंजन पूर्ण रहेगी।

Author