Trending Now












बीकानेर,अग्रवाल समाज के अग्रोहा शक्ति पीठ में बन रहे विश्व स्तरीय ऐतिहासिक आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण के लिये देशव्यापी स्तर पर निकाली जा रही आद्य महालक्ष्मी जन आर्शिवाद यात्रा शनिवार की शाम खाजूवाला से बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर शहर में यह आर्शिवाद यात्रा रविवार को निकलेगी। यह जानकारी देते हुए हुए यात्रा कार्यक्रम के संयोजक अरूण अग्रवाल और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला महामंत्री नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर में जन आर्शिवाद यात्रा का अग्रवाल समाज के अग्रिम संगठनों कीओर से स्वागत किया जायेगा। यात्रा के अग्रसेन भवन गोगागेट पहुंचने पर स्वागत करने वालों बीकानेर उद्योग व्यापार संघ अध्यक्ष जुगल राठी, माहेश्वरी सभा बीकानेर के अध्यक्ष गोपी किशन पेड़ीवाल समेत धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होगें। उन्होने बताया कि जन आर्शिवाद यात्रा में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष केके गुप्ता,महामंत्री राकेश अग्रवाल और उप महामंत्री ज्ञानचंद गुप्ता की अगुवाई में बीकानेर पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होने बताया कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी यात्रा के पूरे देश में 18 रथ निकले हुए हैं। यह सभी रथ अग्रोहा धाम पहुंचेंगे। रथों के वहां पहुंचने पर कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी के मंदिर का भव्य निर्माण शुरू होगा। मंदिर निर्माण के लिये अग्रवाल बंधूओं से सहयोग के लिये एक रूपया,एक ईंट की तर्ज पर पांच सौ रूपये की हुंडी तय की गई है।

Author