जयपुर। प्रदेश में कृषि उपभोक्ताओं को छोडक़र सभी बिजली कनेक्शनों पर अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगेंगे। यानी अब बिल पहले जमा करवाने पर ही बिजली सप्लाई होगी। हर कनेक्शन व मीटर की ऑनलाइन मॉनीटरिंग होने से बिजली चोरी रुकेगी। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के गजट नोटिफिकेशन के बाद जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम ने मीटर बदलने की गाइडलाइन का काम शुरू कर दिया है। ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला बोले- नोटिफिकेशन का परीक्षण करवा रहे हैं।
अभी 6 लाख पोस्टपेड कनेक्शन हैं
प्रदेश में 1.39 करोड़ एक्टिव उपभोक्ता हैं। इनमें 15 लाख कृषि कनेक्शन हैं। अभी प्रदेश में 500 करोड़ रु. खर्च कर 6 लाख उपभोक्ताओं के घरों में पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इन्हें भी भविष्य में प्रीपेड कर दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि 90 हजार करोड़ के घाटे से जूझ रही जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम को नए सिस्टम से राहत मिलेगी। दूसरी ओर ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला का कहना है कि नोटिफिकेशन के परीक्षण करवा रहे है। इसके बाद ही बजट व खरीद की प्लानिंग होगी।
केंद्र एक प्रीपेड मीटर के लिए 900 रु. देगा। प्रीपेड स्मार्ट मीटर 7-8 हजार रु. में आता है। अभी लगाया जा रहा सिंगल फेज मीटर 800 रु., थ्री फेज मीटर 1500 रु. में खरीदा जा रहा है।
दो फेज में बदले जाएंगे मीटर
पहला फेज : साल 2019-20 में 15प्रतिशत से ज्यादा बिजली छीजत (चोरी) वाले शहरी सबडिविजनों में 50त्न कनेक्शनों और 25त्न से ज्यादा छीजत वाले सबडिविजनों में सभी सरकारी कार्यालयों, इंडस्ट्रीज व कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के दिसंबर 2023 तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगेंगेे।
दूसरा फेज : सभी क्षेत्रों के सभी कनेक्शनों पर मार्च 2025 तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग जाएंगे