
बीकानेर,आज भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की बैठक जिलाध्यक्ष श्याम पचारिया की अध्यक्षता में भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में हुई जिसमें आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को बाब साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए विस्तार से चर्चा की
बैठक में तय हुआ 6 अप्रैल को प्रत्येक कार्यकर्ता के घर पर भाजपा का ध्वज लगाना है 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना है 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मण्डल से लेकर जिला पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को “गांव चलो अभियान” में भाग लेना है जिसमें स्वच्छता अभियान, लाभार्थी सम्पर्क, जलाशय की सफाई, रात्रि चौपाल और बुथ समितियों की बैठक इत्यादि कार्य करने है
14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई
बैठक में भाजपा देहात प्रभारी ओम सारस्वत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा स्थापना दिवस पर हर भाजपा कार्यकर्ता के घर ध्वज लगेगा और अम्बेडकर जयंती पर गरीब बस्तियों में भाजपा कार्यकर्ता जायेंगे मिठाईयां बांटेंगे और प्रत्येक मण्डल पर अम्बेडकर जयंती धूमधाम धाम से मनाई जायेगी
बैठक में आसकरण भट्टर शिव प्रजापत देवीलाल मेघवाल भंवर जांगिड़ हनुमान वैद नवरत्न घिटाला कैलाश सियाग भवानी पाईवाल विक्रम राजपुरोहित सहित भाजपा जिला पदाधिकारी सहित प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए