Trending Now












बीकानेर,श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा एवं अहमदाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी भंवरलाल झंवर द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करते हुए बीकानेर व आस पास के गांवों के घुटना रोगियों को घुटना दर्द से निजात दिलाने हेतु निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रकल्प के पहले क्रम में शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क घुटना जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 232 घुटने से सम्बंधित रोगियों की अहमदाबाद के के डी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ अमीर सिंघवी द्वारा जांच की गई और इस शिविर में घुटना प्रत्यारोपण हेतु 56 रोगियों का चयन किया गया । इस प्रकल्प के दूसरे क्रम के प्रथम चरण में 11 एकल घुटना प्रत्यारोण मरीजों का चयन किया गया है जिनका दिनांक 6 सितंबर 2021 को घुटना प्रत्यारोपण से पूर्व सभी जरूरी जांच ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ पंकज मोहता के निर्देशन में शिव वैली के फ्लोरल अस्पताल में की जाएगी । समस्त जांचों का गहनता से निरीक्षण 8 सितंबर को के डी अस्पताल अहमदाबाद के विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम द्वारा किया जाएगा और आगामी तारीख देकर चयनित मरीजों के घुटना प्रत्यारोपण का निशुल्क ऑपरेशन शिव वैली स्थित फ्लोरल अस्पताल में ही किया जाएगा । ट्रस्टी द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जल्द ही डबल घुटना प्रत्यारोपण वाले रोगियों को जांच हेतु बुलाया जाएगा और जांच में ऑपरेशन लायक मरीजों का निशुल्क अहमदाबाद के के डी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया जाएगा । मरीजों व उनके एक परिजन को अहमदाबाद जाने आने रहने व ऑपरेशन का सम्पूर्ण खर्च श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ही किया जाएगा । सेवा के इस प्रकल्प में मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, राम नागर, सीताराम रैन, पवन पचीसिया, लता मूंधड़ा, एकता तापड़िया एवं शुभम लड्ढा ने सक्रिय भागीदारी निभाई ।

Author