Trending Now




बीकानेर,शनिवार को राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय शोभासर में मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें आरएलजी फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ. अर्पिता गुप्ता ने अध्यक्षता करी|

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई|बच्चों ने नृत्य गायन कविता अभिनय द्वारा मां के प्रति अपने प्यार को जताया| श्रीमती उषा मोदी के निर्देशन में सभी बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत करी|
इस अवसर पर डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा मां की ममता व अनुशासन बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए हमेशा मां की सलाह के साथ कार्य करें | श्रीमती अंशु शर्मा के मार्गदर्शन में अनुउपयोगी सामग्री से कालात्मक वस्तुओं का निर्माण कर प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया| प्रदर्शनी में पूजा सुमन भगवती चंचल मनीषा समना का उत्कृष्ट कार्य रहा| इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| चार्ट मेकिंग में चंचल प्रथम आयशा द्वितीय रज्जब तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में मंजू प्रथम संजना द्वितीय व आबिदा तृतीय चित्रकला प्रतियोगिता में चंचल प्रथम अवनीत द्वितीय व अनीश तृतीय स्थान पर रहे| सभी विजेताओं को अध्यक्षा डॉ. अर्पिता गुप्ता व प्रधानाध्यापिका आशा खत्री द्वारा मोमेंटो व उपहार वितरित किए गए| कार्यक्रम का शानदार व प्रभावशाली मंच संचालन श्री नवनीत कुमार गुलाटी द्वारा किया गया|कार्यक्रम को सफल बनाने मे सम्पूर्ण शाला स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा |

Author