Trending Now

 

बीकानेर,मेघाराम-रूखमणी देवी हाटीला मेमोरियल संस्थान द्वारा पारीक चौक स्थित हैप्पी नर्सरी पब्लिक सेकंडरी स्कूल सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मे दो मिनट का मौन रखकर संस्थान के पारिवारिक सदस्यों जेठानंद हाटीला,गंगा देवी व्यास और सुंदर देवी तिवाड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की।कक्षा 10 मे 70% अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान मुस्कान चांवरिया, याशिका पारीक, मोइनुद्दीन, मुरली सुथार, अमान सिसोदिया तथा मधुसूदन सोनी को प्रेरणा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तथा दिनेश जनागल द्वारा पेन पैकेट का वितरण किया गया।इसके साथ बिना दहेज विवाह वाले जोड़े हरीश बांदड़ा-प्रियंका जनागल को प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर एंव न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने प्रतिभाओ को समय समय पर सम्मानित करने की पहल का पुरजोर समर्थन किया। ओर कहा हमे दहेज प्रथा पर्चनल को समाप्त करना चाहिए मकसूद अहमद ने कहा दुनिया में अगर कोई प्यारी चीज है तो मां बाप को अपनी बेटी होती है इसलिए दुल्हन ही दहेज है राज्य कर विभाग मे सहायक आयुक्त डॉ रामलाल पड़िहार ने दहेज प्रथा के दोनों पहलू पर विस्तार से व्याख्यान दिया तथा सम्मानित प्रतिभाओ की हौसला अफजाई की।हिंदी कवि गिरिराज पारीक ने हमारा शहर-बीकानेर कविता सुनाई।कार्यक्रम के अध्यक्ष छः न्याति ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भंवर लाल व्यास ने आपसी भाईचारा कायम रखने की बात कही।
संस्थान द्वारा एफर्ट फाउंडेशन क्लासेस और परिहार कोचिंग सेंटर में 10वी के टॉपर को जिनल अवॉर्ड देने की घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन तरुण कुमार स्वामी ने किया।

Author