Trending Now

बीकानेर, बीकानेर के आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर से पंजीकृत स्टार्टअप पीपललेब एआई के संस्थापक प्रशांत जोशी ने डिजीफेस्ट-2026 हैकाथॉन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित हैकाथॉन 5 जनवरी से 6 जनवरी तक जयपुर एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया।
डिजीफेस्ट-2026 के तहत आयोजित इस 36 घंटे के मैराथन हैकाथॉन में राजस्थान भर से स्टार्टअप्स, नवाचारकों, डेवलपर्स एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। हैकाथॉन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य एवं जनकल्याण से जुड़ी समस्याओं के लिए एआई आधारित तकनीकी समाधान विकसित करना था।
श्री जोशी द्वारा प्रस्तुत शिक्षा और हायरिंग के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित समाधान को निर्णायक मंडल द्वारा सराहा गया। इस समाधान की व्यावहारिक उपयोगिता और सामाजिक प्रभाव को देखते हुए टीम को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया ओर पुरस्कार स्वरूप पचास हजार रुपए की राशि जीती।
श्री प्रशांत जोशी ने कहा कि डिजीफेस्ट जैसे मंच स्टार्टअप्स को अपने नवाचार प्रस्तुत करने, विचारों को परखने और सरकारी व औद्योगिक विशेषज्ञों से जुड़ने का सशक्त अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बीकानेर जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों के स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
बीकानेर इनक्यूबेशन के उपनिदेशक गगन भाटिया ने बताया डिजीफेस्ट 2026 का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य राज्य में डिजिटल नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

Author