बीकानेर,पहले राउंड की सीट का आवंटन 23 सितंबर को बीकानेर के 50 छात्रों का जेईई में चयन
आईआईटी मुंबई ने रविवार को जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित किया। रिजल्ट में एक बार फिर काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई करने के लिए कटऑफ में कमी देखी गई है।इस साल 23 IIT में कुल 16598 सीटों के लिए 40712 छात्रों ने काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया है।
इसमें 34196 लड़के और 6516 लड़कियां शामिल हैं। जिसमें बीकानेर के करीब 50 छात्र शामिल हैं। बीकानेर के प्रांशु थिरानी ने पूरे भारत में 713वां रैंक हासिल किया है।
प्रांशु ने कहा कि सफलता के लिए सभी विषयों को कवर करना जरूरी है। जहां शंका हो उसे तत्काल दूर किया जाए। प्रांशु ने कहा कि उन्होंने कभी भी परिणाम और रैंक के लिए अध्ययन नहीं किया, केवल परीक्षा में सौ प्रतिशत दिया। बीकानेर के भवानी शंकर सारस्वत ने ऑल इंडिया रैंक 2501 और वैशाली चौधरी ने 3549वीं रैंक हासिल की है। परामर्श विशेषज्ञ भूपेंद्र मिधा ने बताया कि आईआईटी समेत एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई के 114 इंजीनियरिंग संस्थानों के 620 से अधिक कार्यक्रमों के लिए जोसा काउंसलिंग 12 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
इस साल काउंसलिंग प्रक्रिया छह चरणों में 21 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। छात्रों को 12 से 21 सितंबर तक अपने कॉलेज की पसंद भरने का विकल्प दिया गया है। पहले दौर के लिए सीट आवंटन की घोषणा 23 सितंबर को की जाएगी। छात्रों को इस वर्ष सीट आवंटन के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और ऑनलाइन रिपोर्ट करने की आवश्यकता है।