Trending Now




बीकानेर,नापासर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नापासर में स्व. प्रकाश पड़िहार नर्सिग ऑफिसर की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,यह रक्तदान शिविर कस्बे के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा,शिविर में न केवल 301 जनों ने रक्तदान किया बल्कि पूरे बीकानेर जिले से जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए,गुरुवार सुबह शिविर का उदघाटन श्रीमती चन्द्रकान्ता पत्नी स्व. प्रकाश पड़िहार,उनके परिवार के सदस्यों व नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावणियाँ,नापासर संघर्ष समिति सयोंजक रामरतन सुथार,बीकानेर पचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,यूआईटी तहसीलदार कालुराम पड़िहार, डॉक्टर कालूराम परिहार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पुनीत ढाल द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में दोपहर को बीकानेर सम्भाग पुलिस महानिरीक्षक( आईजी) ओमप्रकाश पासवान पहुंचे,रक्तदान कर रहे युवाओं की सराहना की,प्रमाण पत्र वितरित किये,रक्त कोष की टीम द्वारा आईजी पासवान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, इस शिविर में अम्बेडकर विद्यापीठ के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल,पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, आईजी ओमप्रकाश पासवान,महावीर रांका (पूर्व यूआईटी चैयरमेन),कन्हैयालाल झंवर (पूर्व एम.एल.ए.),पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,पूर्व डिप्टी आरसीएमएचओ डॉ रमेश गुप्ता,अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए एच गौरी,फर्स्ट इंडिया न्यूज के लक्ष्मण राघव,यूआईटी के सेक्रटरी यशपाल आहूजा,

प्रभुदयाल सारस्वत ,एस.के. बेरी,डॉ पूनमचन्द बेनीवाल,डॉ डॉनी राठी, डॉ. निकिता सहारण,डॉ उत्कर्षा पुरोहित,डॉ दीपक मीणा, डॉ विजेन्द्र सिह चारण,जसवन्त दैया (बीजेपी मण्डल अध्यक्ष), एडवोकेट मेघराज पड़िहार,जगदेव चारण सींथल,राजाराम ओझा,कन्हैयालाल पँवार,मुकेश भार्गव, गोविन्दराम मूण्ड (पूर्व सरपंच मूण्डसर),दीपाराम नायक (सरपंच बेलासर),कृष्ण कुमार (हेड कांस्टेबल),महेश मेघवाल नर्सिंग अध्यक्ष पीबीएम, डॉ कुलदीप मेहरा शिविर प्रभारी,डॉ अरूण भारती, डॉ परमेन्द्र सिरोही, डॉ एस.के. वर्मा, डॉ देवेन्द्र अग्रवाल,रविशेखर मेघवाल,मोहनलाल कस्वा,कृष्णचन्द आसोपा,उद्योग संघ के डीपी पचीसिया,बाबुलाल मोहता,शिव झँवर एवं नापासर सरपंच सरलादेवी एंव सेकड़ो युवाओ ने रक्तदान करके स्व. श्री प्रकाश पड़िहार को सच्ची श्रदांजली अर्पित की। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ कालुराम मेघवाल व स्वर्गीय प्रकाश परिहार की पत्नी एएनएम चंद्र कांता जो खुद भी कोराना काल में अपने पति के साथ नापासर कस्बे में दिन रात सेवा करती थी, ने रक्तदान करते हुए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया हैं।

Author