Trending Now












बीकानेर, प्रजापिता ब्रह््माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, संभागीय केन्द्र सार्दुल गंज में रविवार को तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू हुआ। महोत्सव के तहत सोमवार को सुबह आठ बजे रानीसर बास के सेवा केन्द्र में कार्यक्रम होगा। सार्दुलगंज सेवा केन्द्र में मंगलवार को महाशिवरात्रि का मुख्यपर्व मनाया जाएगा।
आजादी के अमृृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृृंखला में शिवरात्रि महोत्सव का आगाज संभागीय संचालिका राजयोगिनी .के.कमल ने शिव ध्वजारोहण से किया । उन्होेंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व आत्माओं के पिता परमात्मा शिव हमें विकारों से आजाद होने का संदेश देेते है। शिवरात्रि के आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करते हुए कहा कि व्रत व उपवास मनुष्य की प्रवृृतियों को पवित्र बनाता है, तो जागरण जीवन में सदैव सजग रहकर ईश्वर को हर समय याद करने का संदेश देता है। इसलिए मनुष्य को व्रत व जागरण को अपनाकर अपना जीवन स्वयं व विश्व सेवा में लगा देना चाहिए। मन, वचन व कर्म से पवित्र रहना सच्चा व्रत है। हमें शिवलिंग पर आक-धतूरा अर्थात क्रोध व अहंकर को चढ़ाना है। कार्यक्रम में बच्चों ने आध्यात्मित गीतों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

Author