Trending Now












बीकानेर,जिला बैंकर्स समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबन्धक यदुनंदन नारायण व्यास, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक राजमल जीनगर सहित कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित होंगे। शिविरों के टाइम टेबल को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अपने संसाधनों का उपयोग करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ पहुंचाएं।
जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबन्धक व्यास ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएँ विभाग के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से राष्ट्र स्तर पर विशेष पंजीकरण अभियान प्रारंभ हुआ। यह 30 जून तक चलेगा। इस दौरान जिले के प्रत्येक बैंक द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कम से कम एक शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वंचित रहे सभी पात्र लोगों को दोनों योजना से जोड़कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान की अवधि में निर्धारित शिविरों के साथ कर समन्वय कर इन योजनाओं से वंचित लोगों को कवर किया जाएगा।

Author