Trending Now


 

 

बीकानेर,सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत सोमवार को देशभर के लगभग 30 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लगभग 3 हजार 200 करोड़ रुपए का क्लेम भुगतान किया जाएगा। प्रधानमंत्री बीमा राशि क्लेम वितरण कार्यक्रम का मुख्य सामारोह झुंझुनूं में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिला स्तर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा राशि क्लेम वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण व जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी सभागार में दोपहर 12 बजे से होगा। इसके साथ प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसमें कृषि विभागीय अधिकारियों के साथ एआईसी बीमा कंपनी प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान भाग लेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार खण्ड बीकानेर त्रिलोक कुमार जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे व संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

Author