












बीकानेर, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवासों को तय समय पर पूरा करवाने एवं समय पर किश्त हस्तांतरण के उद्देश्य से ’प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पखवाड़ा’ सोमवार को शुरू हुआ।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि वर्ष 2021-22 के तहत स्वीकृतियों के विरूद्ध 250 लाभार्थियों को प्रथम किश्त व 1 हजार 21 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त का भुगतान किया गया। इसके अलावा 393 लाभार्थियों को मनरेगा कन्वरजेन्स से मस्टररोल जारी किए गए। पूर्व के वर्षों के स्वीकृत आवासों में 41 लाभार्थियों को द्वितीय व 66 लाभार्थियों को तृतीय किश्त जारी करते हुए 25 आवास पूर्ण करवाये गये। प्रथम दिवस पर पूर्व में स्वीकृत 95 नए आवास प्रारंभ करवाए गए। वहीं मंगलवार को कनिष्ठ तकनीकी सहायकों द्वारा मौके पर जाकर आवास के ले आउट दिए गए।
