Trending Now




बीकानेर। ,हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी गांव की निवासी चंचल वत्स ने आज रा.सादुल उच्च मा.विद्यालय बीकानेर मे 150 लीटर क्षमता का वाटर कूलर भेंट कर समर्पित किया इस अवसर पर उन्होने कहा कि कई दिनो से मेरे मन में बच्चो के लिऐ कुछ करने की इच्छा थी तो मैने प्रदीप शर्मा और पवन मितल के सहयोग से प्रधानाचार्या जी से सम्पर्क किया तो उनकी स्विकृति से आज ये पावन कार्य सम्पन्न हुआ है एवं मुझे विश्वास है कि शाला में इसका सही उपयोग होगा ।
प्रारम्भ मे प्रधानाचार्या डाँ सोनिया शर्मा ने सब का स्वागत करते हुऐ चंचल वत्स का धन्यवाद किया कि उन्होने सादुल स्कूल का चयन किया डाँ शर्मा ने कहा कि कि इसका सही उपयोग करते हुए रखरखाव विद्यालय द्वारा किया जावेगा ।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रिय पार्षद रमजान कच्छावा ने कहा कि श्रीमती वत्स का यह पुनित कार्य है और ऐसे कार्य करने वालो को ईश्वर अच्छे फल अवश्य देता है इस कार्य के लिए वे साधुवाद की पात्र है तथा इनकी प्ररेरणा से और भी लोगो के मन मे सेवा का जज्बा जग सकता है ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए व.अ.सुभाष जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए बताया कि चंचल वत्स को विद्यालय द्वारा भामाशाह सम्मान भी दिया गया ।
इस अवसर पर प्रदीप शर्मा,राकेश वैद,पवन मितल,मंजू शर्मा,कन्हैया लाल राठौड,कल्पना शर्मा,कृषणा यादव,गौतम गौड,तब्सुम अजीज,कीर्ति बंसल इत्यादी उपस्थित थे ।

Author