
बीकानेर,आज पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष व मंत्री पद के चुनाव गोपेश्वर बस्ती स्थित पुरोहित भादाणी समाज भवन में आयोजित किये गये। महेंद्र जैन, एडवोकेट निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट के 546 वोट मे से 492 वोट डाले गये। अध्यक्ष पद पर अमरनाथ भादाणी और प्रदीप कुमार भादाणी और मंत्री पद पर पवन कुमार भादाणी और शंकरलाल भादाणी के बीच चुनाव हुवे। जिसमे अध्यक्ष पर प्रदीप कुमार भादाणी 79 वोट से अमरनाथ भादाणी से और मंत्री पद पर शंकरलाल भादाणी 64 वोट पवन कुमार भादाणी से विजयी हुवे। अध्यक्ष पद में 33 वोट और मंत्री पद में 34 वोट निरस्त हुवे। विजयी प्रत्याशी को निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलाई गई। ट्रस्ट चुनाव में राकेश रंगा एडवोकेट, आंनद बजाज एडवोकेट , केदार सारस्वत एडवोकेट, मनोज भादाणी एडवोकेट, तरुण भादाणी, मुकेश भादाणी और राजा भादाणी ने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग किया गया। मुख्य संरक्षक गेवर चंद भादाणी संरक्षक नेमीचंद भादाणी सभी को हार्दिक बधाई दी