Trending Now




बीकानेर,महारानी काॅलेज में आवेदित प्रथम वर्ष ड्यू, द्वितीय व तृतीय वर्ष (एनुअल स्कीम)नियमित एवम् स्वयंपाठी छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारंभ होंगी।
विश्वविद्यालय द्वारा बैच लिस्ट एवं परीक्षकों की सूची जारी कर दी है । विभाग स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। समय सारणी एवम् बैच लिस्ट भी संबंधित विभाग में चस्पा कर दी गयी हैं। छात्राएं आवश्यक जानकारी हेतु महाविद्यालय के संबंधित विभाग से संपर्क करें।

स्वयं पाठी छात्राएं अपने प्रायोगिक शुल्क की रसीद, ID कार्ड के रूप में नवीनतम फोटो पहचान पत्र लेकर बैचलिस्ट के अनुरूप संबंधित तिथि को प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकती हैंl
आवश्यक दिशा निर्देश हेतु वे विभाग के नोटिस बोर्ड से जानकारी प्राप्त करें।
प्राचार्य प्रोफेसर नंदिता सिंघवी विभाग अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आहूत की। जिसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक समस्याओं के समाधान हेतु दिनांक 1 मार्च से सेमेस्टर द्वितीय, बीए, बीएससी एवं बीकॉम द्वितीय वर्ष तथा बीए, बीएससी एवं बीकॉम तृतीय वर्ष की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित करने के सभी को निर्देश दिए। उक्त कक्षाओं के नियमित विद्यार्थी समय सारणी अनुसार निर्धारित कक्षाओं में उपस्थित होवें। प्राचार्य प्रोफेसर नंदिता सिंघवी ने यह भी कहा कि जिन छात्राओं की उपस्थिति 75% से कम रहेगी उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

Author