बीकानेर,आज शहर के धरणीधर खेल मैदान पर पुष्करणा प्रीमियर लीग सीजन 2 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में कथा वाचक महेंद्र व्यास, डॉ. राहुल हर्ष, सूचना एंव जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरी शंकर आचार्य, पंडित दिनेश ओझा व समाज सेवी रामदेव छंगाणी मौजूद रहे। आयोजकों ने अथितियों का स्वागत माला पहनकर किया।
अथितियों मैदान में पहुंचकर खिलाडियों से परिचय लिया और खेल के बारे में बातचीत की। कथा वाचक महेंद्र व्यास ने कहा की आजकल के बच्चे मोबाइल पर गेम खेलते है उस दौर में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। हरी शंकर आचार्य ने कहा ऐसी सामाजिक प्रतियोगताओं से ही प्रतिभाएं निकल के सामने आती है और स्टेट और नेशनल लेवल पर जाने का मौका मिलता है। डॉ राहुल हर्ष ने कहा खेल से बड़ा व्यायाम कोई दूसरा नहीं है युवा निरंतर खेलों से जुड़े रहेंगे तो रोग मुक्त रहेगें। पंडित दिनेश ओझा ने कहा ऐसी प्रतियोगिता समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करती है।
आयोजक सुखदेव ओझा, जय जोशी ने बताया प्रतियोगिता में आज कुल चार मैच खेले गए जिसमें पहला मैच पिछले सीजन की विजेता टीम रॉयल बिग्गा और मजिस ट्रेडिंग के बीच खेला गया यह मैच मजिस ने 33 रनों से जीत लिया, दीपक पुरोहित को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया।
दूसरा मैच पुष्करणा अकादमी और मनचाहों कैफे के बीच खेला गया इस मैच में पुष्करणा अकादमी ने 13 रनों से जीत हासिल की, अभिषेक हर्ष को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। तीसरा मैच श्रीविद्या पीठ और डेजर्ट शाइन अकादमी के बीच खेला गया इस मैच में श्रीविद्या पीठ ने 37 रनों से जीत हासिल की, धीरज को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। चौथा मैच सेरेने क्लासेज और टेडेजा एलेवेन के बीच खेला गया जो बैड लाइट की वजह से पूरा नहीं हो पाया। जिसका परिणाम कल सामने आएगा।
आयोजक अनुराग उपाध्याय व सुभम जोशी ने बताया की कल यानि 15 दिसम्बर को भी चार मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब, लोगेस्ट सिक्स का ख़िताब व गेम चेंजर का ख़िताब दिया जा रहा है। प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी 208 खिलाडियों को टी शर्ट और लोवर के साथ एक बेग भी दिया जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी मैच यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किये जा रहे है। प्रतियोगिता में इम्पेक्ट प्लेयर और थर्ड एम्पायर डिसीजन की सुविधा भी रखी गई है। प्रतियोगिता में गोकुल पारिक और विजेंद्र व्यास ग्राउंड एम्पायर की भूमिका में रहे वही प्रतियोगिता के दौरान कपिल देव हर्ष और वेद ने मैच कॉमेंट्री और अतिथि सम्मान कार्यक्रम का संचालन किया।