
सूरतगढ़-श्रीगंगानगर पैसेंजर ट्रेन का आज सुबह रायसिंहनगर के निकट 11 टीके पास पावर इंजन फेल हो गया। इसके चलते पैसेंजर ट्रेन रास्ते में ही रुक गई। वहीं इसके चलते दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन भी प्रभावित हुई है। यह करीब 1 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।इस दौरान भयंकर गर्मी के चलते रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली सराय रोहिल्ला के इंजन से रास्ते में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को रेलवे स्टेशन लाया गया। रेलवे अधिकारियों की ओर से श्रीगंगानगर से पावर इंजन मंगाया गया है। इसके बाद पैसेंजर ट्रेन को श्रीगंगानगर के लिए रवाना कर दिया जाएगा।