Trending Now












बीकानेर,पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन के द्वारा तैयार किये गये 50, हज़ार कपड़ों के बैग व 50,हज़ार अख़बार के लिफ़ाफ़ों को तैयार कर पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रयास किया जा रहा है जिसके पोस्टर विमोचन के लिए विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी के कर-कमलों से पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।सिद्धि कुमारी ने इस कार्य की सराहना की और कहा कि पर्यावरण संरक्षण व महिला सशक्तीकरण की ओर एक अनुकरणीय पहल है।यह आपकी टीम का राजस्थान में शानदार कार्य हैं इसके लिए आपकी टीम को बहुत बहुत बधाई।संस्था की संरक्षक लक्ष्मी देवी मंडा के निर्देशानुसार ज़रूरतमंद महिलाओं से पुराने कपड़े से बैग व पुराने अख़बार से लिफ़ाफ़े तैयार करवाये हैं ताकि उन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके।संस्था की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी ने बताया कि इन बैग व लिफाफों का वितरण राजस्थान के विभिन्न ज़िलों में फ़ाउंडेशन की टीमों के द्वारा किया जाएगा जो कि पर्यावरण में सिंगल यूज़ पॉलीथिन को रोकने का एक सफल प्रयास रहेगा।हमारे फ़ाउंडेशन के द्वारा ये थैले व लिफ़ाफ़े बीकानेर,जयपुर, सीकर नागौर, चूरू ,हनुमानगढ़, गंगानगर ,अनूपगढ़ डीडवाना ,जोधपुर, बाड़मेर आदि ज़िलों में वितरित किए जाएंगे पोस्टर विमोचन के समय फ़ाउंडेशन टीम के सदस्य सींवरी चौधरी डॉ.मीनाक्षी चौधरी,डॉ.अनुपमा नीलम बेनिवाल, चंद्रकला, शकुंतला गोदारा,डॉ.रितु चौधरी, सुमन चौधरी, डॉ. सुनीता मंडा, ज्योति चौधरी ,गरिमा दत्ता ,परमा आदि उपस्थित रहे ।

Author