Trending Now


बीकानेर,शहर के मरूणायक चौक के मदन मोहन जी मंदिर में स्थित जागनाथ भवानीशंकर महादेव जी मंदिर में दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार को भगवान कार्तिकेय जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं जागनाथ भवानीशंकर महादेवजी की नव जलेरी की स्थापना का आयोजन किया जा रहा है । इस उपलक्ष में दिनांक 12 जुलाई 2025 शनिवार को शाम 5:30 बजे से भव्य शोभायात्रा मरूणायक चौक – मदनमोहन जी मंदिर से प्रारंभ होकर मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक, बिन्नानी चौक, लखोटिया चौक होते हुए मरूनायक चौक तक जाएगी, इस संबंध में पोस्टर का लोकार्पण किया गया जिसमें मोहता परिवारों के राजकुमार, नारायण,रामदेव, भंवरलाल, गुड्डू, कमल, बजरंगलाल, नवरत्न, सीताराम, आशीष, पुजारी मदनमोहन व बंटी, तथा दर्शनार्थी शंकरलाल, श्रीलाल जोशी, गौरीशंकर कुमावत, गोपाल कुमावत, विजय बाहेती, गुड्डू चूरा, मोहल्लावासी , भक्तगण एवं महिलाएं , बच्चे सम्मिलित हुए । इस संबंध में जानकारी मंदिर श्री मदनमोहनजी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश मोहता एडवोकेट ने दी।

Author