Trending Now







बीकानेर,सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी के पेड़ों की कटाई के विरोध में सर्व समाज द्वारा आयोजित बंद आंदोलन के दौरान एक अप्रत्याशित घटना ने सबका ध्यान खींचा। कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे कुछ युवकों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फोटो वाले बैनर लहराए।भारी पुलिस बल और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में लॉरेंस का पोस्टर लहराना एक नई बहस का कारण बन गया है। इन बैनरों पर “सिर साठे रूख बचे तो भी सस्तों जान,जीव बचाओ, पर्यावरण बचाओ” का संदेश लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस प्रदर्शन में शामिल इन युवकों की पहचान करने में जुट गई है। गैंगस्टर के पोस्टर लहराने की इस घटना खेजड़ी बचाओ आंदोलन की भावना से भटककर विवाद का विषय बनता नजर आ रहा है। सर्व समाज द्वारा पर्यावरण संरक्षण और खेजड़ी के महत्व को उजागर करना था। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि अब इन युवकों की पहचान और उनके इस कृत्य के पीछे की मंशा को खंगाल रहे हैं। फिलहाल, बीकानेर पुलिस अचानक हुई इस घटनाक्रम के हर पहलू की जांच कर रही है आंदोलनकारियो और प्रशासन के बीच वार्ता बेनतीजा रही। विश्नोई समाज के लोगों ने अब 30 दिसंबर को विश्नोई समाज के सबसे बड़े तीर्थ मुकाम में आगामी आंदोलन तय करने की बात कही है। शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे आंदोलन के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस का पोस्टर लहराने को लेकर बंद समर्थकों ने भी इन युवकों के पोस्टर लहराने को ग़लत बताया है।

Author