बीकानेर,श्री मुरली मनोहर धोरा भीनासर पर भगवान के मंगलमय विधान एवं संत महापुरुषों की विशेष अनुकंपा से हर वर्ष की भांति श्री रामचरितमानस के सामूहिक नवाह परायण पाठ का भव्य वार्षिक आयोजन हेतु अनेक श्रदालुओं की मौजूदगी में पोस्टर विमोचन किया गया।
यह भव्य आयोजन 26 फरवरी 2024 सोमवार फाल्गुन कृष्ण द्वितीया से आरम्भ होकर 5 मार्च फाल्गुन कृष्ण नवमी तक होगा। पाठ का समय प्रातः 11:30 बजे से आरम्भ होगा।
यह पाठ परम श्रद्धेय स्वामी श्री रामसुखदास जी महाराज के सानिध्य में रहे संत गोपीराम जी महाराज के श्री मुख से किया जायेगा।
इस आयोजन के दौरान रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि परम श्रद्धयेय स्वामी श्री रामसुखदास जी महाराज की प्रेरणा से श्री मुरली मनोहर धोरे पर हर रविवार को हजारों बच्चें गीताजी सीखने आते है। अग्रवाल के अनुसार श्री मुरली मनोहर धोरा देश मे एक मात्र ऐसा विलक्षण स्थान है जहाँ पर एक साथ गाय,गोचर,गीता,गंगा,गीताप्रेस का दिव्य संगम है।
इस भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण श्री मुरली मनोहर धोरा के यूट्यूब चैनल पर दिखाया जायेगा।
बीकानेर शहर के प्रमुख मार्गो व स्थानों से पाठ में शामिल होने वाले श्रद्धालुवों के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था आयोजन समिति की और से रहेगी।
रामचरित मानस के पोस्टर विमोचन के दौरान संत किशनजी महाराज, श्यामसुंदर जी महाराज, रामगोपाल अग्रवाल, नरसिंह दास मिमाणी, रामकिशन डागा, शिव गहलोत कैलाश सोलंकी, संदीप पुरोहित, सत्यनारायण सोलंकी, चंद्रेश तंवर, मयंक भारद्वाज, गजानंद रामावत, घनश्याम रामावत, सूरज प्रकाश राव, सुभाष साहू, लख्मी नारायण सुथार,गणपत जी उपाध्याय आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।