बीकानेर,विप्र फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही अमृत भारत रथ यात्रा 11 दिसंबर को नोखा पहुंच रही है। नोखा में भव्य स्वागत के लिए समस्त समाज को आमंत्रित करने के लिए श्रीकृष्ण मंदिर सदर बाजार में प्रथम पूज्य गणेश महाराज का आह्वान कर चावल पीले करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुरामजी की 51 फीट की पंचधातु विशाल प्रतिमा के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. जो भारत के अलग-अलग राज्यों से होते हुए नोखा पहुंच रही है।
चावल को पीला बनाने के कार्यक्रम में सभी समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। राइस येलो समारोह के बाद, समन्वयकों की सहमति से नियुक्तियां की गईं। साथ ही पोस्टर जारी किया। इस दौरान विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भगवान परशुरामजी के कुंड, मूर्ति स्थापना व अमृत रथ यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
पुरुषोत्तम तपड़िया, रामसिंह चरकड़ा, निर्मलकुमार भूरा, नारायण सिंह राजपुरोहित, बजरंगलाल पालीवाल, शंकरलालजी सोनी, नरसी सारस्वत, माणकचंद पंचारिया, नरसीराम भगवान, सतीशचंद साध, गोपीकिशनजी तिवारी, राधामणि चितलंगी, शांति मुंधा, कंचन सेवाग, उर्मिला तपड़िया को समन्वयक बनाया गया।
यह लोग मौजूद थे
इस दौरान विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रभारी राधेश्याम सुरावत, देहात जिलाध्यक्ष शिवकुमारजी शर्मा, देहात महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीमा मिश्रा, कार्यालय प्रभारी रमेशचंद उपाध्याय, डॉ. सीताराम पंचारिया, मोहनलाल ओझा, मोहनलाल पंचारिया, बजरंगजी तवानिया, जुगलकिशोर तिवारी, श्याम बोहरा मौजूद रहे. , अर्जुन महाराज, सुखदेव पंचारिया, पुरुषोत्तम सारस्वत, वैध धनराज शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।