Trending Now


 

 

बीकानेर/श्रीगंगाराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट कोलासर के तत्वावधान में खादी आंदोलन के प्रणेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता गंगाराम मेघवाल की 83वीं जयंती के अवसर पर रविवार को करणी नगर स्थित मेघवाल समाज सेवा संस्थान के सभाकक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह, कैरियर काउंसलिंग एवं तनाव मुक्त प्रबंधन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं। ट्रस्ट की सचिव श्रीमती रेखा ने बताया कि रविवार 8 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण गुरुवार को खतूरिया कॉलोनी स्थित सार्वजनिक पार्क में किया गया। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. नितिन गोयल थे तथा लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रामचंद्र पचार एवं विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ रामकिशोर मेहरा रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ .रामलाल परिहार ने अतिथियों एवं उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया की स्व. गंगाराम मेघवाल की 83 जयंती के अवसर पर पौधारोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम से शुरुआत होगी, उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग एवं समाज में बढ़ते तनाव से मुक्ति पर भी व्याख्यान होगा, डॉ परिहार ने बताया की सर्व समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 15 वशिष्ठ जनों को “मानव समाज रत्न” से सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. नितिन गोयल ने कहा कि गंगाराम मेघवाल का खादी आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है ,उन्होंने गांव गांव-गांव खादी का प्रचार कर युवाओं एवं ग्रामीणों को रोजगार दिलाने का काम किया।
इस अवसर पर रामचंद्र प्रचार एवं डाॅ.रामकिशोर मेहरा ने कहा कि हमें गंगाराम मेघवाल जी के कार्यो को आगे बढ़ाने एवं युवाओं को खादी आंदोलन से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. नंदलाल सिंह शेखावत, सुरेश पंवार, अशोक मेहरा, नेमाराम कूकणा, ओमप्रकाश वर्मा, भगवान सिंह राठौड़, पारस बामणियां, मोहनलाल पंवार सहित अनेक महानुभाव उपस्थित थे ।अंत में संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सुखी देवी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Author