
बीकानेर,स्व सुभाष चंद्र, स्व कैलाश कुमार स्व डूंगरमल सुथार,एवं स्व,ब्रजमोहन पुरोहित की स्मृति में 29 नवंबर को होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का लोकार्पण किया गया ।रोवर लीडर घनश्याम स्वामी ने बताया कि रक्तदान शिविर के जन जागरूकता अभियान हेतु बैनर, पोस्टर, पंपलेट का विमोचन अरविंद कुमार भट्ट, उप महाप्रबंधक एसबीआई, बीकानेर, संयोजक केसरी चंद सुथार के द्वारा किया गया। स्वामी ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन 29 नवंबर, शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे से 2:30 बजे तक राजस्थान राज्य भारत स्काउट वह गाइड स्थानीय संघ , बिस्किट गली स्टेशन रोड, स्वास्थ्य भवन के पास, बीकानेर रहेगा।