
बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज नेत्रदान जागरुकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन डॉ सोनू शिवा के नेतृत्व में डॉ प्रेरणा माहेश्वरी और डॉ उषा लामरोर के संयोजन से किया गया| इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं के बीच नेत्रदान के महत्व को उजागर करना और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना था| इस पहल में कॉलेज की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया| प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने किया |उन्होंने अपने संबोधन में नेत्रदान को महादान बताते हुए कहा,” नेत्रदान से हम किसी के जीवन में रोशनी भर सकते हैं, यह न केवल एक व्यक्ति को नई दृष्टि देता है बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए एक नई उम्मीद जगाता है|” उन्होंने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी की जागरूकता समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है| इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पोस्टरों का प्रदर्शन किया, जिनमें कला, नारे और संदेश का शानदार मिश्रण देखने को मिला| कुछ पोस्टरों में नेत्रदान की प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया गया था जबकि कुछ अन्य में भावनात्मक संदेशों के माध्यम से लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया था| प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डाॅ सुरेंद्र पाल मेघ ,डाॅ बृजरतन जोशी, डाॅ कविता पाल मेघ उपस्थित हुए| प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी, द्वितीय स्थान पर कुमकुम पण्डित तथा तृतीय स्थान पर सरगम नेहरा रही| प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया| इस प्रकार के आयोजन ने न केवल छात्राओं को नेत्रदान के महत्व से अवगत करवाया, बल्कि उन्हें इस महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी करवाया | कार्य क्रम में बड़ी संख्या में संकाय सदस्य उपस्थित हुए।