Trending Now




बीकानेर,डाक विभाग दिनांक 11.10.2021 से 17.10.2021 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत व्यवसाय विकास दिवस दिनांक 14.10.2021 को बीकानेर मण्डल में आधार एनरोलमेन्ट एवं अपडेशन के तीन विशेष शिविर लगाए जा रहे है तथा अन्य सभी डाकघर के आधार सेन्टरों में ज्यादा से ज्यादा आधार कार्य किया जायेगा।

आधार कार्य हेतु विशेष शिविर चाण्डासर ग्राम, वार्ड नम्बर 21 लूनकरनसर तथा शिवाबस्ती गंगाशहर में लगाया जा रहा है तथा इसके अतिरिक्त निम्न डाकघरों में आधार का कार्य प्राथमिकता के तौर पर किया जायेगा, इसलिए उक्त केन्द्रों के आस पास के निवासियों से निवेदन है कि वे इस कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने अपने आधार कार्ड बनवाए।

डाकघर का नाम

प्रधान डाकघर

बंगलानगर उपडाकघर

बीकानेर सिटी उपडाकघर

डी एस ऑफिस उपडाकघर

डूंगर कॉलेज उपडाकघर

हिम्मटसर उपडाकघर

कोटगेट उपडाकघर

खाजूवाला उपडाकघर

एमजी रोड बीकानेर

नापासर उपडाकघर

नोखा उपडाकघर

पवनपुरी उपडाकघर रानी बाजार उपडाकघर

रेल्वे वर्कशॉप उपडाकघर

श्री डूंगरगढ़ उपडाकघर

श्री कोलायत जी उपडाकघर

डाकघर का पता

जूनागढ़ के पीछे, बीकानेर

आर्शीवाद भवन के पास, पूगल रोड बीकानेर

आचार्य चौक बीकानेर डी. आर.एम. ऑफिस परिसर, बीकानेर

डूंगर कॉलेज परिसर, बीकानेर हिम्मटसर बीकानेर

फूलबाई कुए के पास जोशीवाड़ा बीकानेर खाजूवाला बीकानेर

बी सेठिया गली केईएम रोड़ बीकानेर नापासर बीकानेर

नोखा बीकानेर

पी एण्ड टी कॉलोनी, पवनपूरी बीकानेर

रानी बाजार चौराहा, बीकानेर रेल्वे वर्कशॉप परिसर, बीकानेर

मुख्य बाजार, श्री डूंगरगढ़ बीकानेर

Author