Trending Now












बीकानेर। मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिये सीएम अशोक गहलोत के आव्हान पर चलाये गये शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फड़ बाजार में एक किराना स्टोर और बच्चू भाई की चक्की में कार्यवाही कर मसालों के सैंपल लिये। सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा के निर्देश पर हुई इस कार्यवाही से शहर के मसाला कारोबारियों में हड़कंप सा मच गया । सीएमएचओं डॉ.मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी की रोकथाम के लिये चलाये गये अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को फड़ बाजार में दो जगह कार्यवाही कर हल्दी,धनिया,मिर्च समेत अनेक मसालों के सैंपल लिये। उन्होने बताया कि सैंपल जांच के लिये भिजवाये गये है। मसालों में मिलावट पाये जाने पर फर्म संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जानकारी में रहे कि एक जनवरी से चलाये जा रहे इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते माह बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की एक घी फैक्ट्री में कार्यवाही मौके से सैंपल लिये और मिलावटी होने के आशंका में सैंकड़ो लीटर घी जब्त किया। इसकी अगली कार्यवाही बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र अग्रसेन इण्डस्ट्रीज में हुई कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूषित नमकीन,दाले और मसाले जब्त कर नष्ट कराये। अभियान की अगली कार्यवाही बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की सारडा इण्डस्ट्रीज में की गई जहां भारी मात्रा मेें एक्सपायरी डेट खाद्य तेल के पीपे जब्त कर मौके पर ही नष्ट करवाये गये और सैंपल भी लिये। सीएम डॉ.मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ जाने के कारण जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान कुछ दिने के लिये रोक दिया गया था, जो शुक्रवार से फिर शुरू कर दिया गया है।

Author