बीकानेर,रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू श्री डूंगरगढ़ द्वारा मुख्य प्रबंधक विजय शर्मा के नाम ज्ञापन उप सचिव प्रदीप कुमार मलिक को दिए गए। जिसमें बताया गया कि बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ जयपुर रेल सेवा 12 वर्षों से बंद है जबकि पहले रेल सेवा बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ जयपुर तक चालू थी ।छोटी लाइन से बड़ी लाइन बदलने के कारण यह रेल सेवा बंद हुई। काफी वर्षों पहले बड़ी लाइन बन चुकी है लेकिन आज तक पुनः बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ जयपुर सेवा शुरू की नहीं की गई है अतः बीकानेर से नापासर सूडसरश्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ जयपुर रेल सेवा को शुरू किया जाए। प्रयागराज जयपुर ट्रेन का विस्तार वाया रतनगढ़ श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तक के आदेश 2021 मे काफी समय पहले हो गए थे।टाईम टेबल भी आ गया था।कोरोना के कारण यह ट्रेन नहीं चल सकी थी। अतः प्रयागराज जयपुर ट्रेन का विस्तार कर वाया रतनगढ़श्री डूंगरगढ़ बीकानेर तक चलाई जाए। यात्रियों को काफी सुविधा होगी और राजस्व में भी अधिक बढ़ोतर होंगी। इसके अलावा बीकानेर से जयपुर वाया बेलासर नापासर सूडसर बेनीसर श्रीडूंगरगढ़ बिगा परसनेऊ राजलदेसर रतनगढ़ होते हुए जयपुर तक सवारी गाड़ी चलाई जाए।आम जन को सुविधा होगी।। रतनगढ़ से फतेहपुर रेल सर्वे कराकर रेल पटरी डालने से बीकानेर से जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए 50 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। इससे लोगों का समय और धन दोनों कम लगेंगे। यात्री भार भी बढेगा बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ मेड़ता ट्रेन चालू की जाए।। बीकानेर से जयपुर इंटरसिटी ट्रेन वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ सीकर चलाई जाए ताकि व्यापारी कर्मचारी विधार्थी जनप्रतिनिधि रोगी तथा आमजन सुबह जयपुर जाकर शाम तक वापस अपने घर आ सके।।। श्रीडूंगरगढ़ बीदासर मार्ग पर ओवर बृज तथा पुनदलसर श्री डूंगरगढ़ मार्ग एवं दुसारणा श्रीडूंगरगढ़ मार्ग पर आर यू बी की मांग जनता काफी समय से कर रहीं हैं। अतः शीघ्र विशेष बजट देकर निर्माण शुरू किया जाए। रेल सेवा संघर्ष समिति के श्रीडूंगरगढ के अध्यक्ष तोला मारु ने बताया कि रेलवे के उच्च अधिकारी उप सचिव प्रदीप कुमार मलिक उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलवे संबंधि सभी मांगों को सहानुभूति पर सुना और शीघ्र उचित-समाधान करने का आश्वासन दिया मारू ने बताया कि प्रदीप कुमार मलिक जैसे नेक अधिकारियों पर हमें गर्व है जिन्होंने अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर बहुत ही तसल्ली से सकारात्मक वार्ता की। उल्लेखनीय है कि रेला सेवा संघर्ष समिति श्रीडूगरगढ बीकानेर चुरू सीकर जिले में रेल सुविधा तथा सेवा विस्तार हेतु लगातार काफी वर्षों से प्रयास कर रही है। जिसके लिए बीकानेर चूरू सीकर के अनेक लोगों ने रेलसेवा संघर्ष समिति श्रीडूगरगढ के अध्यक्ष तोलाराम मारू का समय समय पर आभार व्यक्त किया है।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज