Trending Now




बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर निश्चित रूप से फीकी पड़ गई है। लेकिन आमजन की लापरवाही कही न कही खतरे की घंटी की ओर इशारा कर रही है। सिमट चुके आंकड़ों के बीच अब न तो लोग मास्क का उपयोग कर रहे है और न ही सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रख रहे है। हालात यह है कि शहर में घूमने वाले हर तीसरे व्यक्ति के या तो मास्क ही नहीं लगाया हुआ। अगर लगा भी रखा है तो वह नाक व मुंह को बिना ढके। ऐसे में यह लापरवाही कही तीसरी लहर को बढ़ाने में सहायक सिद्व न हो जाएं। ऐसे हालात में हमें ओर सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है। मंगलवार को भी तीसरे दिन आई पहली रिपोर्ट में एक भी संक्रमित रिपोर्ट नहीं हुआ है।

Author