Trending Now




बीकानेर,लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान आम सभा, रैलियां, जुलूस, लाउडस्पीकर के उपयोग, वाहनों के उपयोग, अस्थाई प्रत्याशी कार्यालय खोलने तथा गैर व्यावसायिक अथवा अनियंत्रित हवाई अड्डों/हेलीपैड आदि के उपयोग के संबंध में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निस्तारण एनकोर सुविधा पोर्टल के माध्यम से करने के लिए उपखंड स्तर पर एनकोर पोर्टल पर उपखंड स्तर के नोडल अधिकारियों को विभागवार नामित किया गया है। इसके लिए प्रत्येक उपखंड अधिकारी या एआरओ द्वारा उपखंड स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। इसमें विभिन्न अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। वहीं संबंधित पुलिस उपाधीक्षक, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा पंचायत समिति के विकास अधिकारी इसके सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि यह कमेटी उपखंड स्तर पर राजनीतिक दलों अथवा निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन या ऑफलाइन परमिशन को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। एनकोर पोर्टल पर विभाग बार बनाए गए नोडल अधिकारियों की सूचना प्रेषित करेंगे। साथ ही जारी किए गए अनुमति आदेश की एक प्रति पर्यवेक्षक समन्वयक प्रकोष्ठ, निर्वाचन शाखा प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एवं आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ को भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इनके अलावा जिला स्तर पर दी जाने वाली अनुमति और बीकानेर के नगर निगम क्षेत्र की सभी अनुमति अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) द्वारा प्रदान की जाएगी। सुविधा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की मॉनिटरिंग उपनिदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा की जाएगी। प्रत्येक अनुमति पर संबंधित विभागीय नोडल अधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त कर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) को तत्काल प्रस्तुत करनी होगी।

Author