Trending Now












जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राजस्थान के बजट को लेकर महिलाओं पर की गई अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी मांगी है। पूनियां ने कहा कल राज्य का बजट पेश हुआ और उस बजट पर मैं पार्टी का पक्ष रख रहा था। पक्ष रखते-रखते अचानक कुछ शब्द निकले। हो सकता है उन शब्दों से किसी को बुरा लगा हो। भावनाएं आहत हुई हों। सामान्य तौर पर मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता। लेकिन फिर भी मेरे उन शब्दों से किसी को ठेस लगी हो। भावनाएं आहत हुई हों, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ। पूनिया ने गहलोत के बजट की प्रतिकिया में कहा था कि जैसे काली दुल्हन का शृंगार पेश किया हो। सरकार की नीयत कॉस्मेटिक की तरह दिख रही है। उनके इस बयान को रंगभेद की नीति से जोड़कर कांग्रेस ने हमला बोला।

राज्य महिला आयोग ने दिखाई है सख्ती
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि पूनिया की यह टिप्पणी नस्लभेदी है। उन्होंने महिलाओं को बयान में इस्तेमाल किया है। उनकी बात सुनकर मैं अपमानित महसूस करती हूँ। उनसे माफी चाहती हूँ। साथ ही पूनिया के खिलाफ कार्यवाही भी चाहती हूँ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को राज्य महिला आयोग नोटिस भेजेगा। ताकि वो विधायक पर सख्त कार्यवाही करें। कानून और नियम के अनुसार सख्त कार्यवाही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ होनी चाहिए।

Author