
बीकानेर,युवा नेता जयदीपसिंह जावा ने बताया कि महाई मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स अकादमी बीकानेर की पूनम घारू ने पूरे राजस्थान में ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीत कर बीकानेर का नाम रौशन किया है। आज बीकानेर सहित पूरे वाल्मीकि समाज के लिये बहुत गौरव का दिन है। ताइक्वांडो की कोच मीनाक्षी सिंह चौहान ने बताया की 30th Sub Junior Rajsthan State Taekwondo Champion 2023 कोटा में आयोजित प्रतियोगिता हिस्सा लिया। और बीकानेर रामपुरा, लालगढ़ गली न. 14 कि रहने वाली पूनम घारू पुत्रीश्री कन्हैयालाल घारू ने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीत कर समूचे राजस्थान में अपने माता पिता सहित पूरे बीकानेर का नाम रौशन किया। जिस खुशी में आज लालगढ़ रेलव स्टेशन से रामपुरा तक वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोगों सहित पूरे परिवार ने ढोल नगाड़ो, आतिशबाजी, पुष्पवर्षा के साथ पूनम घारू का बीकानेर पहुँचने पर जोरदार स्वागत कर हौशला अफजाई की। आज अतिथि के रूप में कोच मीनाक्षी सिंह चौहान, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस SMD सचिव जयदीपसिंह जावा, दिलीप घारू, सन्दीपसिंह जावा ने सामाजिक समानता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। और स्वागत में मुकेश पण्डित, दिलीप घारू, सन्दीप सिंह, कन्हैयालाल घारू,ओमप्रकाश चांगरा, राकेश चांवरिया, किशन पण्डित, महावीर घारू, महेश जी , तिलोक चन्द, विक्रम चांगरा, किशन जावा,नटवरलाल चांवरिया, राजेन्द्र जावा, मूलचन्द धारीवाल, लालचन्द धवल, रूपचन्द घारू, महेश शर्मा, दिनेश शर्मा, हेमन्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता सचिव, नीलेश मीणा अनूप चतुर्वेदी, भरत ग़ांधी, भोजराज, पवन , नेहा चोधरी, जयश्री सिंह राठौड़ सहित सभी ने स्वागत कर हौसला बढ़ाया।