Trending Now


 

 

जयपुर, रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुई पूनम अंकुर छाबड़ा।
शराबबंदी आंदोलन की हैं राष्ट्रीय अध्यक्षा
पूनम अंकुर छाबड़ा।
उन्होने नशा छोड़ने की सभी से अपील की, सभी महिलाओं ने सरहाना की तथा इससे दूर रहने वादा किया।

पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि नशा नाश की जड़ है और अगर आपका कोई पारिवारिक व्यक्ति या मित्र नशा करने के लिए प्रेरित करता है तो वह सर्वनाश की जड़ है कृपया उससे दूर रहें ऐसी अपील पूनम अंकुर छाबड़ा ने कार्यक्रम में की।

डॉ हनुमान बराला का है जन्मदिवस इसी उपलक्ष में रक्तदान शिविर का हो रहा है आयोजन। अभी तक 800 यूनिट से ज्यादा का रक्तदान हुआ है

Author