Trending Now












बीकानेर,झालावाड़। राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और IAS पवन अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है। अरबन लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट के पूर्व डीएलबी डायरेक्टर पवन अरोड़ा और वर्तमान डीएलबी डायरेक्टर हृदयेश कुमार शर्मा पर एक महिला RAS अधिकारी ने बड़े गंभीर आरोप लगाए है। महिला अधिकारी वर्तमान में झालावाड़ नगर परिषद में आयुक्त पद पर कार्यरत है। महिला के आरोप सूबे की सरकार में बड़ा बवाल खड़ा करने वाले हैं।

राजस्थान लोक सेवा की महिला अधिकारी ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को बदमाश बता दिया है। झालावाड़ नगर परिषद की आयुक्त पूजा मीणा का कहना है कि ‘मंत्री शांति धारीवाल ने पूर्व डीएलबी डायरेक्टर पवन अरोड़ा को संरक्षण दे रखा है। राजस्थान सरकार के मंत्री शांति धारीवाल बदमाश आदमी है। उन्होंने IAS पवन अरोड़ा को संरक्षण दे रखा है। इसी कुत्ते (पवन अरोड़ा) की वजह से मुझे लगतार परेशान किया जा रहा है।’ वहीं यह आईएएस अधिकारी पिछले सात-आठ सालों से मेरा हरसमेंट कर रहा है। अभी भी पवन अरोड़ा ने डीएलबी डायरेक्टर से कहकर मुझे एपीओ करा दिया।

पहले ट्रांसफर,फिर APO पर बरस पड़ी महिला अधिकारी

RAS पूजा मीणा को 16 दिन पहले राज्य सरकार ने झालावाड़ नगर परिषद का आयुक्त नियुक्त किया। 16 दिन काम करने के बाद सरकार ने अचानक पूजा मीणा का नागौर तबादला कर दिया । शाम होते-होते पूजा मीणा को एपीओ कर दिया गया। इस घटनाक्रम को लेकर जब मीडिया ने उनसे बातचीत की। तो महिला अधिकारी का भावुक होते हुए गुबार फूट पड़ा । इस दौरान उन्होंने मंत्री शांति धारीवाल, IAS पवन अरोड़ा और IAS हृदेश कुमार शर्मा को कटघरे में खड़ा कर दिया। महिला अधिकारी का कहना है कि उन्हें मंत्री धारीवाल आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा के कहने पर जानबूझकर परेशान कर रहे हैं।

क्या है महिला का आरोप

पूजा मीणा ने मीडिया को संबोधित करते कहा ‘ पवन अरोड़ा पिछले सात-आठ सालों से उसे जानबूझकर परेशान कर रहा है। उनका हरासमेंट किया जा रहा है।’ बदमाश महिलाओं के साथ मिलकर मेरा बार-बार मेरा तबादला करवाया जा रहा हैं। जानबूझकर फर्जी तरीके से सस्पेंशन किया जा रहा है। जानबूझकर फर्जी तरीके से चार्जशीट थमाई जा रही है।

चीफ मिनिस्टर तक को की शिकायत

पूजा मीणा ने कहा कि पवन अरोड़ा के खिलाफ कई बार पुलिस में शिकायत की है। मुख्यमंत्री तक को भी शिकायत दे चुकी हूं । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आईएस पवन अरोड़ा का मंत्री शांति धारीवाल संरक्षण है। अब जल्द कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी।

पूजा मीणा ने कहा कि पवन अरोड़ा हर वक्त उसका पीछा करता है। फोन लोकेशन ट्रेस करता है। फोन को सुनता है । एक बदमाश महिलाओं का गिरोह भी हो, तो पवन अरोड़ा के कहने पर मेरे पीछे पड़ा है। मुझे परिवार से अलग कर दिया। मेरे काम में बार बार डिस्टरबेंस किया जा रहा है।

IAS पवन अरोड़ा का क्या कहना

मिडिया सूत्रों अनुसार RAS अधिकारी पूजा मीणा की ओर से IAS पवन अरोड़ा पर आरोप लगाए जाने के बाद IAS पवन अरोड़ा का कहना है कि वह कभी इन महिला अधिकारी से नहीं मिले। उनकी ओर से लगाए गए सभी आरोप बेनुनियाद है।

Author