Trending Now

बीकानेर,राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर की एनसीसी इकाई द्वारा मेजर एस एल राठी के नेतृत्व में भारतीय सेना के पाकिस्तान पर 1971 की विजय गाथा को विजय दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय एक्स सर्विसेज वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन कर्नल अशोक सिंह चौहान ने विजय दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि 1971 का युद्ध भारतीय सेना के परचम को दिखाता है जिसने मात्र 13 दिवस में दुश्मन देश की सेना को घुटनों पर ला दिया । विश्व में ऐसा उदहारण कहीं नहीं मिलता। उन्होंने कहा की हमें युद्ध के दौरान हुए शहीद के परिवारों का सम्मान तथा सहयोग करना चाहिए। साथ ही विद्यार्थियो के जीवन में वीरता का भाव उत्पन्न करने वाले शिक्षको का भी समाज में सम्मान किया जाना चाहिए। 16 दिसम्बर 1971 के दिन पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल ए के अरोड़ा के समक्ष 93000 से अधिक सैनिको के साथ लिखित में समर्पण किया। उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह जो की बीकानेर क्षेत्र के निवासी थे जिनके निर्देशन में यह युद्ध जीता गया था । इन्होने ब्रिगेडियर रहते हुए गोवा राज्य को भी पुर्तगाल देश से आजाद करवाया था उनकी वीरता को नमन किया ।

इससे पहले प्राचार्य के के सुथार की अध्यक्षता में अतिथि कर्नल ए एस चौहान, एम एस निज्जर ने भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | कार्यक्रम में विजय गाथा पर बनी शोर्ट फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। प्राचार्य श्री सुथार द्वारा सभी अतिथियों को बूके भेंटकर तथा स्वागत भाषण दिया गया। कर्नल एम एस निज्जर ने भारतीय सेनाओ में एनसीसी कैडेट्स के योगदान पर प्रकाश डाला तथा समाज में एकता व अनुशाशन बनाये रखने पर जोर दिया। श्री दुर्ग राज शेखावत ने सिविल डिफेन्स के सहयोग की जानकारी दी। अंत में श्री वाबूलाल विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया । इस अवसर पर कैडेट अशोक, दीपिका और अनुराधा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मेजर एस एल राठी ने किया ।

Author