Trending Now












जयपुर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए ट्रेंड करने वाले अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हाईकोर्ट के बाहर से बुधवार को सादा वर्दी में पहले से ही तैनात पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को हिरासत में लिया और सदर थाने में पेश किया।

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान RPS संध्या यादव ने बदसलूकी का SC-ST की धाराओं में एक मामला सदर थाने में दर्ज करवाया था। जिस प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से गोवर्धन सिंह की गिरफ्तारी पर स्टे किया हुआ था। पर आज कोर्ट की ओर से स्टे पर लगी रोक हटा दी गई। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन पर DSP संध्या यादव के साथ बदसलूकी का आरोप है। लॉकडाउन के दौरान सदर पुलिस ने 1 साल पहले 2021 में मुकदमा SC-ST एक्ट, राजकार्य में बाधा, अभद्र व्यवहार के तहत दर्ज किया था। हाईकोर्ट से FIR पर अग्रिम कार्रवाई को लेकर स्टे चल रहा था और आज हाईकोर्ट में जस्टिस नरेंद्र सिंह ढड्ढा की अदालत में सुनवाई हुई जहां हाईकोर्ट ने आज स्टे के अंतरिम आदेश को समाप्त कर दिया। AAG विभूति भूषण शर्मा, AAG-CUM घनश्यामसिंह राठौड़ ने सरकार की ओर से इस मामले में पैरवी की।

Author