Trending Now

बीकानेर,व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने पवनपुरी स्थित फिटनेस जिम में युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने और लाखों रुपए हड़पने के मामले में छानबीन शुरू की है। पुलिस आरोपी और पीड़िता के बैंक खातों का रिकॉर्ड लेगी।

पवनपुरी स्थित एक फिटनेस जिम में युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल कर 23.60 लाख रुपए हड़पने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे बने किंग कोंग फिटनेस सेंटर जाया करती करती थी। जिम के ट्रेनर रणवीरसिंह और उसके खास दोस्त लक्की उर्फ लोकेश ने टॉयलेट में युवती के अश्लील फोटो और क्लिप बना ली।

सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे और रणवीर ने युवती का बार-बार देह शोषण किया। युवती को डरा-धमकाकर उसे 23.60 लाख रुपए भी हड़प लिए। लक्की इस काम में रणवीर का सहयोग करता रहा। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की है। एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया है। उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी करवाए गए हैं।

रुपयों के लेनदेन की जांच करने के लिए दोनों के बैंक खातों का रिकॉर्ड लिया जाएगा। सहयोगी लक्की की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है। आरोपियों के मोबाइल की भी जांच-पड़ताल होगी और कॉल डिटेल भी निकलवाई जाएगी।।

Author