Trending Now




बीकानेर.राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर पुलिस की ओर से सावधान अभियान के तहत जागरूकता निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई जा रही है। प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। इसमें कक्षा नौ से अधिकतम कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी शिरकत कर सकेंगे। प्रतियोगिता लेखन का विषय संगठित अपराध एवं सोशल मीडिया : उद्भव के कारण एवं रोकथाम में समाज की भूमिका विषय रखा गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि लेख की न्यूनतम शब्द सीमा 1500 से 2000 शब्द निर्धारित है। शनिवार को आईजी कार्यालय में प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने किया।

यह करना होगा
प्रतिभागी अपनी प्रवििष्ट ऑनलाइन https:/bit.ly/essycontest-bikanerpolice के माध्यम से अथवा अपने स्थानीय पुलिस थाना, चौकी के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। जमा कराते समय अपने निबंध को ए-फोर पेपर पर प्रिंट करके अपना नाम, पिता का नाम, कक्षा, विद्यालय-कॉलेज का नाम, मोबाइल नंबर अंकित कर लेखन प्रविष्टि जमा करानी होगी। अंतिम तिथि 12 अप्रेल शाम पांच बजे तक निर्धारित हैं। लेख हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में लिखा जा सकता है। लेखन की भाषा शैली, शब्द चयन कंटेंट अथवा संदर्भ उल्लेख शालीन होने चाहिए एवं किसी भी तरह का भेदभाव परिलक्षित नहीं होना चाहिए। प्रथम, द्वितीय व तृतीय को 5000, 3000 एवं 2000 रुपए मूल्य का गिफ्ट हैम्पर एवं सम्मान-पत्र पुलिस दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में दिया जाएगा। विजेताओं को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पुरस्कृत करेंगे।

Author