Trending Now












बीकानेर,बीकानेर रामदेवरा मेले में पैदल श्रद्घालुओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस 100 किमी तक निगरानी रखेगी। सेवादारों को सड़क से 25 किमी की दूरी पर टेंट लगाने की पाबंदी होगी।

25 सितंबर को जैसलमेर के रू​िणचा में बाबा रामदेव का मेला है जिसमें लाखों श्रद्वालु पैदल पहुंचते हैं। बीकानेर से भी बड़ी संख्या में पैदल श्रद्घालुओं का जत्था रामदेवरा जाएगा। इस दौरान शहर से कोलायत और उससे आगे जोधपुर की सीमा तक हाईवे पर श्रद्घालुओं की भीड़ रहेगी। हर साल होने वाले सड़क हादसों, छीनाझपटी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने पहले से सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की तैयारी की है। पुलिस 100 किमी तक निगरानी रखेगी जिसके लिए चार मोबाइल पार्टी राउंड द क्लॉक गश्त करेंगी।

इसके अलावा रास्ते में आने वाले पुलिस थानों के एसएचओ अपने जाप्ते के साथ गश्त करेंगे। पैदल श्रद्घालुओं की सेवा के लिए बड़ी संख्या में सेवादार सड़क किनारे टेंट लगाकर खाने-पीने के सामान की व्यवस्था करते हैं। सेवादारों को सुरक्षा की दृष्टि से टेंट, पांडाल, पाटे सड़क से 75 किमी दूर लगाने होंगे। हादसों को रोकने के लिए सड़क के बिल्कुल नजदीक जमावड़ा करने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा पुलिस ऊंटगाड़ों, ठेले, वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाएगी जिससे कि वे दूर से ही दिखाई दे जाएं। सड़क पर चलने वालों को डीजे बजाने की अनुमति भी नहीं होगी।

पुलिस की सहायता चाहिए तो डायल करें 112, तत्काल मिलेगी मदद

शहर में किसी भी व्यक्ति को पुलिस सहायता की जरूरत होगी तो 112 नंबर डायल करते ही उसके पास गाड़ी पहुंच जाएगी। शहर के मुख्य स्थानों पर आधुनिक संसाधनों से लैस ऐसी 10 गाड़ियां तैनात की जाएंगी। अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने और आमजन को शीघ्र सहायता के लिए बीकानेर पुलिस को आधुनिक संसाधनों वाली 10 बोलेरो गा​ड़ियां मिलेंगी। इन गाड़ियों का कनेक्शन पुलिस कंट्रोल रूम से होगा। जरूरतमंद के 112 नंबर डायल करते ही फोन कंट्रोल रूम में रिसीव होगा। कंट्रोल रूम से पुलिसकर्मी जरूरतमंद का नाम, मोबाइल नंबर और उसकी लोकेशन गाड़ी चालक को बताएंगे। गाड़ी में ऑनलाइन रूट तैयार होगा और पुलिस लोकेशन पर पहुंचकर जरूरतमंद की मदद करेगी। इन गाड़ियों को शहर के 10 अलग-अलग ऐसे स्थानों पर तैनात किया जाएगा जहां से वे आसानी से मदद के लिए पहुंच सके। बीकानेर को दो गाडिया मिल चुकी हैं और आठ और आनी हैं। इन गाड़ियों में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। स सिस्टम से जनता को जग रुक भी किया जाएगा। एसपी तेजस्विनी गौतम ने पुलिस थानों के एसएचओ और सीओ को मेलों को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

Author