Trending Now




बीकानेर। देहज प्रताडऩा के एक मामले में आरोपी सास ससुर की गिरफ्तार और पूरा स्त्रीधन बरामदगी की मांग को लेकर पीडि़ता और उसके परिजनों ने एसपी योगेश यादव के समक्ष गुहार लगाई। पीडि़ता आरती सोनी ने पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में बताया कि शादी के बाद पति सौरभ सोनी,सास कृष्णा देवी और ससुर सत्यनारायण सोनी ने मुझे बुरी तरह प्रताडि़त किया,मारपीट कर घर से निकाल दिया और लाखों रूपये का स्त्रीधन भी हड़प गये। उनकी प्रताडऩा से आहत होकर मैं अपने दुधमुंह बच्चे के साथ पीहर आ गई। इस घटना को लेकर मैंने महिला थाना में पति और सास ससुर के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति सौरभ सोनी को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन उसके कब्जे से पूरा स्त्रीधन बरामद नहीं किया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी सास-ससुर की गिरफ्तार करने से भी बच रही है । पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में अवगत कराया है कि शादी के समय मेरे पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार आधा किलो सोने के जेवरात और ढाई लाख नगद दिये थे,जो आरोपी पति और सास ससुर हड़प गये। पुलिस ने महज २८ ग्राम सोने के जेवरात ही बरामद किये है। एसपी योगेश यादव ने पीडि़ता और उसके परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर स्त्रीधन बरामदगी की जायेगी।

Author