बीकानेर.बहुचर्चित मोनालिसा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस बुधवार को जयपुर ले गई। आरोपी से घटनास्थल की तस्दीक कराई गई। आरोपी को गुरुवार को वापस बीकानेर लाया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार बुड़ानिया के नेतृत्व में एक टीम मोनालिसा हत्याकांड के मुख्य आरोपी भवानीसिंह को बुधवार को जयपुर लेकर गई। बुड़ानिया ने बताया कि आरोपी से घटनास्थल की तस्दीक कराई गई। आरोपी ने हत्या कहां की और अंतिम संस्कार कहां किया, इसका पता लगाने और तस्दीक करने की कोशिश में पुलिस लगी रही।
यह है मामला
दो साल पहले कोरोनाकाल में मोनालिसा की जयपुर में मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए परिवाद दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर मोनालिसा के परिजनों ने पुलिस महानिदेशक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। तब 21 नवंबर, 22 को यह मामला सदर थाने में दर्ज हुआ था। रिपोर्ट में जयपुर रोड स्थित करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए मोनालिया की साजिशन हत्या करने का भवानीसिंह, रविन्द्र रामपुरिया, चिराग रामपुरिया, जसवंत जाट व एक अन्य पर आरोप लगाया गया था।
फर्जी कागजात तैयार करने में मददगारों की भी तलाश
रिमांड पर चल रहे आरोपियों से मृत्यु जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने में उन्होंने किसके दस्तावेज लगवाए थे, इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है। उनके इस कार्य को कराने में किस-किस ने सहयोग किया, उनका भी पता करेंगे। गौरतलब है कि मोनालिसा हत्याकांड में पुलिस अब तक मुख्य आरोपी के अलावा तीन जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी के दोस्त जितेन्द्र व उसकी पत्नी ने हत्या के सबूत नष्ट करने एवं अधिवक्ता नवल धवल एवं जमीन कारोबारी मुकेश ने मोनालिसा का मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने में सहयोग किया था, यह तथ्य सामने आ चुका है।