Trending Now




बीकानेर। जिले में बढ़ रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रोड सेफ्टी अधिकारियों की बैठक सदर थाना सभागार में हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सड़क सुरक्षा विषय पर अधिकारियों क ो आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। बुढानिया ने कहा कि जिले में जहां भी दुर्घटना स ंभावित क्षेत्र हैं, उन सबको चिन्हित करके सड़क सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम कि ए जाएं ताकि होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।बैठक में क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द दुरूस्त क रवाने,सड़कों पर अचानक पशुओं के आने की समस्या के स्थाई निस्तारण पर चर्चा की गई। इसके साथ-साथ जितने भी डार्क पॉइंट हैं, उन सभी पर सांकेतिक चिन्ह, जेब्रा क्र ॉसिंग की व्यवस्था की जाने की बात भी हुई ताकि राहगीरों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में यातायात निरीक्षक रमेश सर्वेटा,सानिवि के अभियंता,नेशनल हाईवे के अधिकारी व टोल प्लाजा के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Author