Trending Now












बीकानेर,अपराधियों के खिलाफ कारवाई करते हुए ज़िला पुलिस ने सयुक्त कारवाई करते हुए एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के सुपरविजन में हरिशंकर अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रीमीण सुनील कुमार आरपीएस के निर्देशन में शालिनी बजाज वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के निकट सुपरविजन में महावीर बिश्नोई पु. नि थानाधिकारी जेएनवीसी श्संजयसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, नवनीत सिंह उनि थानाधिकारी गंगाशहर, रूपाराम थानाधिकारी देशनोक, जगदीश उनि थानाधिकारी जसरासर, शेरूणा व दीपक यादव हैडकानि डीएसटी टीम ने अवैध हथियार व ईनामी / वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घुमते रहते हैं व कुछ संदिग्ध शख्सों द्वारा बड़ी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा किस्म के लड़को को हथियार सप्लाई करते हैं व सोशल मीडिया पर वीडियो अपलॉड करते रहते है। बीकानेर में कई लोगो के पास अवैध हथियार है। जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते है। उक्त विश्वसनीय सूचना को डीएसटी टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण करते हुए उक्त संदिग्ध शख्सों के बारे में जानकारिया जुटाई जिससे यह तथ्य सामने निकल कर आया की उक्त कुछ शख्तों के पास अवैध हथियार है ।

टीम का कार्य

उक्त विश्वसनीय सूचना पर कार्य करते हुए जिला विशेष टीम, पुलिस थाना नयाशहर, गंगाशहर, देशनोक, जसरासर व शेरूणा की संयुक्त कार्यवाही ।

यह प्रकरण08 हजार रूपऐ का इनामी अभियुक्त अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।

टीम ने बीकानेर जिले में अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। उक्त टीम ने पूरी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुये मुल्जिम अनिल बिश्नोई की सम्पूर्ण जानकारीयां जुटाई की उसके पूर्व में कौन-कौन सम्पर्क में लोग थे व किन किन स्थानो पर आना जाना होता था। उक्त टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कड़ी से कडी जोडते हुए आरोपी से जुड़े हुए लोगो व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गयी। डीएसटी टीम ने मुल्जिम अनिल बिश्नोई से जुड़े संदिग्ध लोगो पर रोजाना मॉनिटरींग करते पुलिस टीम ने सूचनाओं पर तकनिकी विश्लेषण करते हुए, डीएसटी, पुलिस थाना जेएनवीसी की संयुक्त कार्यवाही से उक्त आरोपी बिश्नोई को मय पिस्टल के साथ आज 05 अप्रेल को बीकानेर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

मुल्जिम का छुपने व फरारी का तरीका:उक्त मुल्जिम अनिल बिश्नोई के दौराने पूछताछ में सामने आया है कि घटनाकारित करने के बाद अभियुक्त फरारी काटने के लिये आसाम, नागालैण्ड, चंडीगढ, हिसार, हैदराबाद, जोधपुर, जयपुर, गंगानगर गया । आज बीकानेर से बस द्वारा जयपुर जाने के फिराक में था, उसी दरमियान पुलिस की सतत निगरानी व आ- सूचना से आरोपी अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार कियाविश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि बजरंग लाल तर्ड पुत्र पुत्र ओमप्रकाश तर्ड जाति जाट उम्र 18 साल निवासी जसरासर जिला बीकानेर जो अवैध हथियार लिए हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना जसरासर ने आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी को गिरफ्तार किया।

विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट निवासी लालमदेसर जिला बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना गंगाशहर के गौरव उनि ने टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शक्स मदनलाल को मौका पर ही दबोच लिया, उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया ।

विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि कमलेश ढाका पुत्र विजयपाल ढाका निवासी फतेहपुर, सीकर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना शैरूणा के मनोज हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शक्स कमलेश ढाका को मौका पर ही दबोच लिया, उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि हडमानाराम पुत्र रामचन्द्र जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी बन्धडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना देशनोक के नत्थाराम हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शक्स हडमानाराम उर्फ चिगा मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया ।

अनिल बिश्नोई पुत्र भवंरलाल निवासी गली नम्बर 04 राजीव नगर मुक्ताप्रसाद,हडमानाराम पुत्र रामचन्द्र जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी बन्धडा पुलिस थाना नोखा, बजरंग लाल तर्ड पुत्र पुत्र ओमप्रकाश तर्ड जाति जाट उम्र 18 साल निवासी जसरासर, मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट निवासी लालमदेसर, कमलेश ढाका पुत्र विजयपाल ढाका निवासी फतेहपुर, सीकर।

Author